चलती ट्रेन में गेट से युवक का पान का गुटखा थूकते समय गिरने से मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े
नदवासराय/मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के भातकोल गांव के चौहान बस्ती निवासी मंगेश चौहान पुत्र शिववचन चौहान 20 वर्ष की फरिहा स्टेशन से 04 किमी पश्चिम ट्रेन से गिरकर कई टुकड़ों में कट जाने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मंगेश चौहान देहरादून में 3-4 वर्षो से जाकर रोजी-रोटी के लिए काम करता था। दीपावली के अवसर पर देहरादून से घर आ रहा था। मंगलवार की रात्रि में देहरादून से शाहगंज उतरा फिर वहा से दूसरे ट्रेन दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पर चढ़कर मुहम्मदाबाद स्टेशन आने वाला था कि फरिहा स्टेशन से 04 किमी पश्चिम गुटखा खाकर थूकते समय रात्रि लगभग 10 बजे ट्रेन से गिरा और शरीर के तीन टुकड़ों में कट गया। उसके साथ उसके गांव के 3-4 युवक उसका साला व रिश्ते में मामा भी था। गिरने की आवाज पर लोगों ने देखा तो मंगेश गेट पर नहीं था। लोगों तत्काल ट्रेन का चेन पुलिंग किया और उसके सभी साथ उतरकर ट्रेन के पीछे की तरफ जाने लगे फरिहा स्टेशन से 4 किमी पश्चिम जाने पर मोबाइल बजने की आवाज पर लाइन के किनारे देखा तो शरीर तीन टुकड़ों में बिखरा पड़ा है तथा पाकेट में मोबाइल बज रहा है। लोगो ने घर पर सूचना दिया। वहां से 2.30 बजे गांव के लोग पिकअप लेकर पहुंचे तथा टुकड़ों के रूप में बिखरी लाश को बोरे में भरकर घर लाये। घर लाश आते ही कोहराम मच गया। मृतक अपनी पीछे पत्नी, डेढ़ साल की पुत्री व छः माह का पुत्र छोड़ गया है।
इस घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है तथा सभी दुखी है। बुधवार को प्रातः दोहरीघाट दाह संस्कार किया जायेगा।