ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 14वीं बार निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए सौरभ कुमार

(फ़तेह बहादुर गुप्त,पूर्वी संसार)
रतनपुरा/मऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 14वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार को पत्रकारों ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है की इनके कुशल नेतृत्व में संगठन में गतिशीलता और भी बढ़ेगी ,और संगठन मुखर होकर पत्रकार हितों की आवाज बुलंद करेगा। बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के स्थानीय शाखा की बैठक दुर्गा मंदिर पर फतेह बहादुर गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चित्रकूट में संपन्न हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के 35 वे अधिवेशन में सौरभ कुमार को लगातार 14वीं बार निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी गई, और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता का इजहार किया गया। बैठक में एक स्वर से सभी पत्रकारों ने सौरभ कुमार के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन मुखर होकर पत्रकार हितों की आवाज सदैव से ही बुलंद करता रहा है ,और अब आगे भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों की मुखर आवाज के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा। प्रदेश में जहां-जहां भी पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं हुई प्रांतीय अध्यक्ष ने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की,सड़क तक संघर्ष किया। इसी संघर्ष का परिणाम रहा कि बलिया के निर्दोष पत्रकारों को शासन प्रशासन को रिहा करना पड़ा, और धाराएं भी हटानी पड़ी। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार का एक संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने पत्रकार हितों के लिए ही अपने जीवन को समर्पित करने की बात कही थी। बैठक में सुरेश कुमार श्रीवास्तव, हरी निवास पांडेय, अनिल कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, सदानंद गौड़, विवेक कुमार, रुदल यादव, दीपक सिंह सचिव, रामप्रवेश भारती, अखिलानंद यादव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव उर्फ राजू , समेत लगभग दो दर्जन पत्रकार उपस्थित थे।