अपना जिला

DM ने जिला महिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देश

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने जिला महिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित मरीजों के रिश्तेदारों से भी उन्होंने चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एक नवजात बच्चे के साथ बैठी महिला से जिलाधिकारी द्वारा उसके अस्पताल आने का कारण पूछने पर महिला ने बताया कि वह अपने बच्चे के टीकाकरण का कार्ड बनवाने आई है पर सिर्फ बुधवार और शनिवार के दिन ही बच्चो को टीका लगने एवं कार्ड बनाने का दिन निर्धारित होने से बच्चे के टीकाकरण का कार्ड नहीं बन पाया। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रभारी सीएमएस डॉ प्रकाश चंद्र झां को इस बात की सूचना बाहर दीवार पर चस्पा कराने के निर्देश दिए, जिससे टीकाकरण कराने के लिए लोग निर्धारित दिन पर ही आए। उन्होंने प्रभारी सीएमएस से सभी डॉक्टरों के उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही सभी वार्डों में कुल कितने बेड एवं कुल कितने मरीज भर्ती हैं इसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीजों के नाश्ते एवं खाने की व्यवस्था, उसकी गुणवत्ता की जांच की जानकारी के साथ ही वार्डों में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। ऑपरेशन थिएटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां संबंधित डॉक्टरों से आज एवं कल में कितने ऑपरेशन हुए एवं महीने में औसतन कितने ऑपरेशन होते हैं इसके बारे में भी जानकारी ली। ऑपरेशन थिएटर से संबंधित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में भी जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गयी। एस0एन0सी0यू0वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां पर भर्ती कुल बच्चों की संख्या के साथ ही वहां उपस्थित मरीजों के रिश्तेदारों से भी जिलाधिकारी ने वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पी0एन0सी0वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर बने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर हो रहे टीकाकरण की जानकारी प्रभारी सीएमएस से ली। दवाओं के स्टॉक रूम का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जहां पर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी के साथ ही दवाओं के मांग से लेकर पूर्ति तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में जिलाधिकारी ने संबंधित लोगों से जानकारी ली। पूरी निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *