गरिमा के आवाज का जादू-छठ माई दे दे तू गोदी में ललनवा
मऊ। “छठ माई दे देतू गोदी में ललनवा” भोजपुरी सुपरहिट छठ गीत का एल्बम छठ करब मऊ में लेकर आ रही हैं पूर्वांचल की गायिका व मऊ की बेटी गरिमा चौधरी बचपन से गीत संगीत की धून में खो जाने बाली विनोद चौधरी की पुत्री गरिमा ने यह तो जरूर तय किया था की वे अपने शौक को आगे तक ले जायेगी लेकिन वे सोचा नहीं था की कम समय में उसके गाये हुए गीत का एल्बम आयेगा और वे गीत संगीत की दुनिया में छा जायेगी। एस एस आकाश म्यूजिक कम्पनी के बैनर तले गरिमा के एल्बम के निर्माता विनोद मौर्या मस्ताना हैं तो निर्देशक गौरव डिसूज़ा,गीतकार दुर्गा बेदर्दी, संगीत आचार्य देव नारायण व सहयोगी आशीष सिंह राजा, मार्केटिंग में कई लोग लगे हैं।
https://youtu.be/VOseGnPS2hg