खुले में शौच करने गये युवक की, सर्पदंश से मौत
मधुबन। थाना क्षेत्र के मर्यादपुर कस्बा स्थित लोहजरा पुरवा गांव निवासी महेंद्र चौहान 40 वर्ष खेत में शौच के दौरान जहरीले सांप ने डस लिया जिससे युवक की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर बाजार के समीप गांव लोहजरा पुरवे निवासी महेंद्र चौहान 40 वर्ष पुत्र श्यामलाल रविवार की शाम गांव के सिवान में शौच कर रहा था, उसी दौरान अंधेरे में उसे जहरीले सांप ने डस लिया। वहां से घर आने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे फतहपुर मंडाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन सुरेन्द्र को अभी जिला अस्पताल लेकर पंहुच ही नहीं पाये कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। परिजन मृत युवक को वापस लाकर लाश सीएचसी अस्पताल में रख कर हल्ला मचाने लगे की युवक की मौत चिकित्सकों की लापरवाही से हुयी। वे लापरवाही से मौत मानकर डॉक्टरों के खिलाफ कारवाई करने को लेकर अड़े रहे। मामले में परिजनों को पुलिस ने घण्टों मान मनौव्वल किया, बाद में किसी तरह परिजन पोस्ट मार्टम के लिए तैयार हुए तो युवक की बाडी को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।