क्यारी टोला में शारदा नारायण ने लगाया शिविर, दिया निशुल्क दवा व परामर्श
मऊ। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शारदा नारायण हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह द्वारा क्यारीटोला मऊ के एक-एक घरों में पहुंचकर 85 विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क में परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। जिसमें ज्यादातर डेंगू, वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया, उच्च रक्तचाप व मधुमेह के मरीज पाये गये। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के कारण डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड बुखार, पीलिया, पेट का इन्फेक्शन जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, इसके लक्षणों के बारे में बोलते हुए बताए की डेंगू के शुरुआती लक्षण में रोगी को तेज ठंड लगती है, सिरदर्द ,कमर दर्द ,और आंखों में तेज दर्द हो सकता है इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है इसके अलावा जोड़ों में दर्द ,बेचैनी, उल्टी ,लो ब्लड प्रेशर जैसे रोग हो सकते हैं बचाव के बारे में बोलते हुए डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि हमारी सजगता और भी जरूरी है डेंगू का वायरस मच्छरों द्वारा संक्रमित होता है इसके लिए सबसे अधिक जरूरी है कि मच्छरों को घर में बिल्कुल ना होने दें साफ-सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि गंदगी में डेंगू के मच्छरों की आशंका बढ़ जाती है बाल्टी और ड्रम में जमा पानी को हमेशा ढककर रखें और आसपास के गड्ढे आदि में पानी जमा ना होने दें सोते समय मछरदानी का प्रयोग करें घर के आस-पास मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव करें पानी उबाल कर पिए नियमित रूप से हाथों को धोएं यदि कहीं पर कट या छिल गया हो तो वहां वॉटर प्रूफ प्लास्टर लगाएं तथा अपने आसपास दूषित पानी जमा ना होने दें बासी तली-भुनी चीजें वह मिर्च-मसाले से बनी खाद्य सामग्री का सेवन न करें हाथों की उंगलियों के नाखून न बढ़ाएं शरीर में पानी और नमक की कमी ना होने दें सुरक्षित रहने और बीमारियों से बचने के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य सावधानियों का पालन करें और ध्यान से काम ले यदि सही उपायों को अपनाया जाए तो इस तरह की बीमारियों से निपटा जा सकता है ।
इस अवसर पर डॉक्टर अनस, डॉक्टर अंजनी दुबे, डॉक्टर सतीश सिंह, सभासद शमशाद अहमद ,रोटरी क्लब के पूर्व सचिव अजीत सिंह, इजहार, विपिन सिंह को सहयोग के लिए डॉक्टर संजय सिंह ने उनका आभार प्रकट किए।