क्यारीटोला, मलिकटोला, पठानटोला में फ़ैली बीमारी से निजात दिलाने के लिए लोगों ने ज्ञापन सौंपा
मऊ। नगर के क्यारीटोला, मलिकटोला, पठानटोला में फ़ैली बीमारी से परेशान लोगों के बेहतर ईलाज, सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त, सूअर पालन आबादी से दूर करने के सम्बन्ध में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि मुहल्ले में दवाओं का छिड़काव करा कर, चिकित्सकों की एक टीम मुहल्लों मेंं तैनात किया जाये।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सालिम अंसारी, पूर्व विधायक कॉमरेड इम्तेयाज़ अहमद, पूर्व चेयरमैन तय्यब पाालकी, व्यापार मण्डल से उमाशंकर ओमर, मौलाना इफ़्तेख़ार अहमद, मौलाना खुर्शीद अहमद, मौलाना मसिहुर्रहमान साहब, ज़ुलल्फेकार अलका, भाजपा नेता भरत लाल राही व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।