कुर्सी दौड़ में सिकन्दर चौहान प्रथम, चन्द्रशेखर द्वितीय व अजहर तृतीय
मऊ। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चे की वातावरण सृजन जनपद स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मऊ में आयोजित जिसमें कुर्सी दौड़ में सिकन्दर चौहान जीवन राम इण्टर कालेज, प्रथम रहा तो वही दूसरे व तिसरे स्थान पर चन्द्रशेखर और अजहर जनपद इण्टर कालेज, रानीपुर, व मुस्लिम इण्टर कालेज, मऊ ने बाजी मारी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन तैय्यब पालकी नें हरी झण्डी दिखाकर दिव्यांगों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रारम्भ की। शुक्रवार को दिव्यांग जनों के लिए आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में नित्य कार्यक्रम में सुग्गी और अन्नु प्रथम रही तो वहीं जीत में वनदेवी इण्टर कालेज की पूनम प्रथम रही। द्वितीय व तृतीय स्थान पर कंचन व अनुष्का राव रही।
विजेता बच्चों को चेयरमैन तैय्यब पालकी नें सिल्ड, मेडल व ट्रेकसूट देकर पारितोषिक प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नें कहा कि दिव्यांग कहीं से भी कमजोर नही हैं। इन्हे समाज में जोड़ने के लिए शिक्षा जरूरी है जिससे यह किसी पर बोझ न बने बल्कि दूसरे को सहारा दें। इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लेखाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व जिला समन्वयक चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। आभार प्रदर्शन जी0जी0आई0सी0 के प्रधानाचार्य डा0 शमाशेख ने किया। संचालन चन्द्रधर राय ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्पा, पुनम राय, सर्वेश श्रीवास्तव, साधना, कुमुदलता श्रीवास्तव, शत्रुधन, रीतू तिवारी, मिथिलेश तिवारी, प्रशान्त सहित समस्त स्पेशल अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।