किड्स केयर स्कूल में बच्चों ने की लक्ष्मी-गणेश की वंदना
मऊ। नगर के किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर एक कार्यशाला सहित बच्चों द्वारा गणेश व लक्ष्मी भगवान के रूप में सुंदर झांकी का मंचन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बने गणेश लक्ष्मी का पूजन-अर्चन के दौरान हाथ जोड़कर गणेश वंदना की। इसके अलावा स्कूल के छात्र छात्राओं ने वाल हैंगिंग, रंगोली, व लड्डू मेकिंग की प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अनुष्का, दीपाली, अपूर्वा, अनमोल सृष्टि, श्रेया आदि उपस्थित रहें। लड्डू मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों का साथ अध्यापिकाओं ने भी दिया। अंत में प्रधानाचार्य लघुता सिंह ने सभी बच्चों व अध्यापिकाओं को दीपावली की बधाई दी।