किड्स किंगडम स्कूल भुजौटी, मऊ में बसन्त पंचमी पर्व का आयोजन
मऊ। किड्स किंगडम स्कूल के भुजौटी शाखा पर सोमवार को बसन्त पंचमी कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वप्निल ठाकुर एवं प्रबंधक संजय सिंह द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया। इसके उपरान्त छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना किया गया एवं बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
सरस्वती पूजा के इस कार्यक्रम में बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में बताया गया एवं उससे जुडी जानकारियों से प्रश्न किया गया।
बसंत पंचमी के इस उत्सव पे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टाल लगाया गया जहाँ बच्चों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम समाप्ति पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को बसंत पंचमी की शुभ कामनायें दी एवं बच्चों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मृति सिंह, निधि चौरसिया, संतोष पाण्डेय, अवंतिका श्रीवास्तव, सपना सिंह, खुशबू सिंह, शशिकांत, तिवारी, राजेश यादवए, राकेश गुप्ता, राकेश सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहें।