किड्स किंगडम स्कूल के बच्चों ने अभिनय का मंचन कर मनायी दिवाली
मऊ। जनपद के किड्स किंगडम स्कूल के भुजौटी व नरईं बांध स्थित ब्रांच में बच्चों द्वारा दीवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने लक्ष्मी-गणेश की झांकियां प्रस्तुत की तथा छोटे बच्चों के नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। किड्स किंगडम स्कूल के गाजीपुर तिराहा स्थित शाखा पर छोटे-छोटे बच्चों ने दीवाली कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की, इसके उपरांत बच्चों ने दीवाली से जुड़ी भगवान राम के नाटक का मंचन किया गया, जिसमें बच्चों के अभिनय को देख लोग राम के जयकारे लगाने को मजबूर हो गए, नाटक के उपरांत बच्चों द्वारा जल संरक्षण पर नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने जल के बचाव के बारे में लोगों को नृत्य के माध्यम से जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम को विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। वही भुजौटी ब्रांच पर बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता एवं दिया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं अपने.अपने कक्षाओं की एवं अपने-अपने कक्षाओं को सजाया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को ट्राफी दे पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विद्यालय प्रधानाचार्या स्वप्निल ठाकुर,प्रियंका पाण्डेय, लालसा यादव, शीखा तिवारी, गुलफसा, प्रियंका सिंह, रश्मि एवं फरहीन सहित समस्त विद्यालय के लोग मौजूद रहे।