एक सांसद ऐसी भी…
आप हैं मिश्रीख की भाजपा सांसद डा. अन्जू बाला आपकी सादगी और कार्यशैली का कोई जबाब नहीं। सफर के दौरान राह चलते अपनी गाड़ी रूकवाई और रूक गयी फुटपाथ पर फल बेचते एक बुजूर्ग के पास रूकी उनका हाल चाल लिया और अपने संदेश में सांसद अंजू बाला ने कहा किएक बुजुर्ग व्यक्ति से हमें यह सीख मिली यदि हम सभी लोग बागवानों तथा किसानों से फल तथा सब्जियां खरीदने का मन बना लें तो अपने पास से अतिरिक्त कुछ न देते हुए बागवानी तथा किसानों का बहुत बड़ा सहयोग स्वयं ही हो जाएगा I वास्तव में उनके यह विचार स्वागत योग्य प्रशन्सनिय है। ऐसे सांसद को सलाम करता हूं।