एक वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
मऊ। थाना हलधरपुर में दिनांक 13.10.17 को थाना प्रभारी नीरज पाठक मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान ग्राम अकोल्ही से मुअसं 314ध्17 धारा 376डी,506 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट में फरार अभियुक्ता संजू देवी पत्नी सोनू यादव निवासी अकोल्ही थाना हलधरपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।