उत्तर-प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के मंडल कमेटी के चुनाव में पतिराम अध्यक्ष व सूर्यदेव पाण्डेय मंत्री चुने गये
मऊ। उत्तर-प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ की मंडल कमेटी की एक बैठक शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित सहादतपुरा हाइडिल कालोनी के प्रांगण में शिवमंदिर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य का. शिवपरसन राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| बैठक में उपस्थित सदस्यो को उ.प्र. बिजली कर्मचारी संघ के पूर्वांचल महामंत्री का.सूर्यदेव पांडेय ने संबोधित करते हुये जनपद के विद्युत उद्योग में कार्यरत संविदा कर्मियों की कार्य करने के उपरांत कई माह से माहवारी वेतन का भुगतान शाशन एवं प्रबंधन के द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन का भुगतान RTGS के माध्यम से नही किये जाने आदि बिन्दुओ को लेकर 10 जनवरी 2018 को अधीक्षण अभियंता मऊ के कार्यालय के समक्ष धरना किया जाएगा। मंडल कमेटी के चुनाव में सर्व सममिति से पतिराम को अध्यक्ष, सूर्यदेव पाण्डेय को मंत्री व पारसनाथ को कोषाध्यक्ष बनाया गया।