उत्तर प्रदेश दिवस पर मऊ में 2836.49 लाख के लागत की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण, मौजूद रहे सांसद, विधायक, डीएम
मऊ। यूपी के सम्पूर्ण जनपदों में उत्तर प्रदेश दिवस धूमधाम से मनाया। इस कड़ी में मऊ जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस की काफी धूम रही। नगर के बकवल स्थित नगर पालिका कम्युनिटी हाल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरिनरायन राजभर एवं जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी द्वारा सभी विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य, मनरेगा, आंगनवाडी, कौशल विकास, परिवहन, समाज कल्याण सहित लगभग डेढ़ दर्जन प्रदर्शनी स्टालों का निरीक्षण किया गया। इसमें प्रमुख योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। उक्त अवसर पर सांसद हरिनारायन राजभर एवं विधायक घोसी फागू चौहान, विधायक मुहम्मदाबाद गोहना श्रीराम सोनकर द्वारा संयुक्त रूप से दस विभागों की 43 परियोजनाओं का जिसकी लागत 2836.49 लाख है का बटन दबाकर लोकार्पण किया गया तथा इसी प्रकार तीन परियोजनाओं का जिसकी लागत 143.15 लाख है का शिलान्यास किया गया। इसमें महिला कल्याण विभाग की एक, स्वास्थ्य विभाग की चार, माध्यमिक शिक्षा की एक, व्यवसायिक शिक्षा की एक, जल निगम की तीन, नगर पालिका की चार, मण्डी परिषद की 21, लोक निर्माण विभाग की पाच, विद्युत की एक, नेडा की एक परियोजना सम्मिलित थी। उक्त अवसर पर सांसद एवं विधायकगण द्वारा आई0डब्ल्यू0एम0पी0 विभाग द्वारा कृषि यन्त्र शीऊ, पूजन, रामनगीना, मुनीब, जयराम, वृजभान, सोतिब को प्रदान किये गये तथा जिन व्यक्तियों द्वारा अपना खुद शौचालय बनवाया गया था उन्हे प्रशस्त्र पत्र प्रदान किये गये।
उक्त अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से सीधा प्रसारण एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद हरिनारायन राजभर ने कहा कि एक स्वस्थ्य एवं सुन्दर उत्तर प्रदेश के निर्माण में हम सभी को योगदान देना है इसलिए इस विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमें आपको एवं इस जनता को उसका लाभ देने के लिए प्रयत्न करना होगा। उक्त अवसर पर विधायक घोसी फागू चौहान द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास एवं मऊ के विकास की योजनओं पर चर्चा की तथा उसे और आगे ले जाने के लिए अधिकारियों को प्रसार करने की सलाह दी। उक्त अवसर पर विधायक मु0बाद गोहना श्रीराम सोनकर द्वारा विस्तृत रूप से उत्तर प्रदेश के इतिहास पर प्रकाश डाला गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद स्थापित करते हुए विस्तृत रूप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।
इसके पूर्व राजीव गांधी पी0जी0 कालेज, तालीमुद्दीन इण्टर कालेज, पब्लिक इण्टर कालेज बरामदपुर, सोनीधापा इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विस्तार से कार्यक्रम के बारें में बताया गया तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा डा0 जियाउल्लाह शिक्षक डिग्री कालेज एवं संजय राय शिक्षक डिग्री कालेज द्वारा विस्तार पूर्वक उत्तर प्रदेश के इतिहास को बताया गया। उक्त अवसर पर सभी विभागों की योजनाओं को अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डा0 राजेश उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपकृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अधिकारी एवं भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, रामकृष्ण भारद्वाज, अखिलेश तिवारी, गनेश सिंह, रामप्रवेश राजभर, अजय सिंह, सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।