Uncategorized

आनंद पांडेय की मौत पर दोहरीघाट क्षेत्र में शोक की लहर

दोहरीघाट। अम्कबेडकर आजमगढ़ जनपद मार्ग पर कार दूर्घटना में युवा नेता आनन्द पाण्डेय की मौत पर समूचा जनपद मर्माहत है। भले ही आनंद कुमार पांडेय का घर कोपागंज ब्लॉक के फैजुल्लहपुर गांव में था। लेकिन उनका दोहरीघाट के लोगो से तथा मधुबन विधान सभा के लोगो से ज्यादा लगाव था।आनन्द पाण्डेय दोहरीघाट में ही अपना परिवार लेकर रहते थे। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी 2012 में विधान सभा चुनाव क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के बैनर तले लड़ा और हार गए फिर 2017 में समाजवादी जनता पार्टी से विधान सभा मधुबन का चुनाव लड़ा और हार गये। इनके 3 लड़के है। 2 लड़की बड़ी हैं तथा 1 छोटा लड़का है। इनकी पत्नी प्राइमरी स्कूल की अध्यापक हैं। उनकी मौत पर सपा, बसपा ,भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग स्थानों पर बैठ कर शोक जताया। कोरौली, गोंठा, बेलौली नगर दोहरीघाट शोक सभाये हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *