अपना जिला

आईडीएस के बच्चे ! हाथों में तख्तियां लिए लोगों से कहें, अब सबको जगाना है, गंदगी को दूर भगाना है

मऊ। क्लिन एण्ड ग्रीन इण्डिया, अब सबको जगाना है, गंदगी को दूर भगाना है, तरह-तरह के नारो के स्लोगन की तख्तियां लिए नगर के इमिलिया स्थित आईडीएस  विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर जाकर लोगों को प्रेरित किया। आईडीएस के बच्चों ने प्रधानाचार्या श्रीमती एकता सिह के मार्गदर्शन में विद्यालय की अध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ नगर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर स्वच्छता मिशन चलाया लोगों से मिल उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
छात्रो एंव शिक्षको ने रेलवे स्टेशन, फातिमा हॉस्पिटल के पीछे, चाँदमारी आदि जगहों पर साफ- सफाई कर लोंगो को स्वच्छ रहने एवं स्वच्छता के लाभो से परिचित कराया। छात्रों ने आम लोगों से बातचीत के माध्यम से उन्हे गंदगी न फैलाने की सलाह दी, साथ ही अपने आस-पास की जगह साफ रखने की गुजारिश की। इस अभियान में सभी छात्रों मे उत्साह देखते ही बन रहा था। वे इस कार्य से अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे था।  उन्हें महात्मा गाँधी एवं पीएम मोदी के स्वच्छता को लेकर अभियान के विषय मे लोंगो को जागरुक भी कराया साथ ही कचरे का हरा डिब्बा एवं नीला डिब्बा का अर्थ भी समझाया। छोटे-छोटे बच्चों के मुख से इतनी ज्ञानवर्धक बाते सुनकर लोग प्रसन्न एवं आश्चर्यचकित थे। कुछ ने तो यँहा तक माना के बच्चे बड़ो से ज्यादा समझदार हो रहे है अगर यूँ ही ये आगे बढते रहे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। छात्रो ने वहाँ उपस्थित लोंगो का ध्यान खिंचते हुए उनसे गंदगी न फैलाने का संकल्प भी ले डाला। मऊ जंक्शन पर रेलवे अधीक्षक एंव स्टाफ ने भी सभी बच्चो के कार्यो एंव विद्यालय के प्रयास को काफी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *