अस्पतालों के साफ-सफाई में राहुल अस्पताल अव्वल मिला प्रथम पुरस्कार
मऊ। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जनपद मऊ के मुख्यालय पर स्थापित विभिन्न अस्पतालों के साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर नगर पालिका परिषद मऊ के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डॉक्टर एसएन राय के राहुल हॉस्पिटल को स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी नगरपालिका परिषद् मऊ द्वारा स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया तथा चिकित्सक सहित सभी अस्पताल कर्मियों की उज्वल भविष्य की कामना की गयी। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. एस.एन. राय ने ख़ुशी जाहिर की तथा इसका श्रेय अस्पताल के सफाई कर्मियों को दिया और उनकी प्रशंसा की और धन्यवाद् दिया। बताते चले कि जनपद के सुप्रसिद्ध अस्पताल राहुल हॉस्पिटल को स्वच्छ भारत मिशन दवारा किये गए मूल्याँकन में जनपद के समस्त अस्पतालों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । राहुल हॉस्पिटल सस्ते एवं बेहतर इलाज लिए प्रसिद्ध है। जिसके कारण ये बहुत ही व्यस्त अस्पतालों में से गिना जाता है और यहाँ जनपद तथा पूर्वांचल के कई जिलों के मरीजों का बेहतर इलाज के लिए आना जाना होता रहता है। भारी भीड़ के बावजूद हॉस्पिटल का ये कीर्तिमान स्थापित करना प्रशंसनीय और गौरव की बात है। इस अवसर पर इस सफलता पर डॉक्टर रोहित राय, डॉ राहुल राय, डॉक्टर संध्या प्रधान, डॉक्टर अन्नपूर्णा राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
