अवैध खनन के मामले में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना सरायलखन्सी में दिनांक 29.10.17 को उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान सरवां चट्टी से मु0अ0सं0 482/17 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम में वांछित अभियुक्त विश्वनाथ यादव पुत्र स्वः मूरतराम निवासी इन्दरपुर भलया थाना सरायलखन्सी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।