अवैध कच्ची शराब व मिलावट सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में अभियान के दौरान उपनिरीक्षक सुरेश यादव मय हमराहियान के साथ ग्राम देहलू का पूरा में दबिश देकर 16 ड्रमों में करीब 3000 लीटर लहन व उपकरणों को नष्ट करते हुये 08 किग्रा नौसादर, 12 किग्रा फिटकिरी, 06 किग्रा नमक व 180 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद कर दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम क्रमश: बबलू यादव पुत्र उमा निवासी देहलू का पूरा थाना मधुबन, सुरेश पुत्र प्रसाद यादव निवासी लाला का पूरा थाना मधुबन मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुअ0सं0 23/18 धारा 272,273 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
उधर थाना घोसी में उपजिलाधिकारी घोसी टी पी वर्मा, क्षेत्राधिकारी घोसी अरशद जमाल सिद्दिकी, कोतवाल घोसी डी के श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक घोसी नामवर सिंह एवं हमराहियों के साथ अवैद्य शराब बनाने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत ग्राम मौरबोझ में मनोज यादव के ईंट भट्ठे पर दबिश दिया गया तो करीब 130 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद कियागया। 10 कुण्टल लहन एवं बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया। शराब के साथ एक ब्यक्ति बिरजू पुत्र दहरी निवासी जिगना मदीना थाना घोसी जिला मऊ को गिरप्तार किया गया। पूछताछ मे गिरप्तार ब्यक्ति ने बताया कि रांची के मजदूरों के साथ मिलकर बनाते है तथा बेचते है। रांची के सहयोगी मजदूर मौके से भाग गए। संयुक्त कार्यवाही से आधार पर थाने पर बतप दव 13/18 धारा60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।