अविवाहित रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी फरार
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में अविवाहित रेप पीड़ित युवती ने जिला चिकित्सालय में एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म लेते ही पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। मामला जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि लड़की गांव में शौच के लिए सिवान में गयी हुयी थी जहाँ गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने लड़की के साथ रेप कर दिया जिससे लडकी गर्भवती हो गयी, और उसने एक लड़के को जन्म दिया है। रेप करने के बाद आरोपी शख्स ने धमकी दिया कि अगर इस बात की जानकारी परिवार वालो को दिया तो पूरे परिवार को जान से मरवां दूगाँ।
पीडि़त लड़की ने बताया कि गांव के रहने वाला गोविन्द ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और फिर जान से मारने की धमकी दिया। कहा कि इस बात जानकारी परिवार वालो वो दिया तो पूरे परिवार को जान मार देगें, तो हमने इस बात को डर के मारे किसी को नही बताया लेकिन जब मेरा पेट निकलने लगा तो परिवार वालों को शंका हुआ, फिर परिवार के लोगों ने जबरदस्ती पुछा तो मैने पूरी बात बता दी। लड़की ने परिजनों को बताया कि गांव के रहने वाले गोविन्द ने उसके साथ गलत काम किया और जान से मारने की धमकी भी दिया। जिसकी शिकायत थाने पर किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी ।
पीडित लड़की के पिता ने कहा कि चार पाँच माह पहले जब मेरी बेटी के पेट से पता चला तो हम लोगों ने पुछा तो उसने बाताया कि गांव के ही रहने वाले गोविन्द उनके साथ में रेप किया था जिसके बाद उसने धमकी दिया अगर इस बात कि जानकारी परिवार वालो को दिया तो उनको जान से मरवां दूगाँ। वह दबंग किस्म का व्यक्ति है इस बात की जानकारी पुलिस को दिया लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्यवाई नही किया पुलिस अधीक्षक मिलकर मामले को बताया उनके आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की ने एप्लीकेशन दिया है जिसमें 376, 504 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसने रेप की बात बतायी थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचनात्मक कार्यवाई की जा रही है । अभी तक गिरफ्तारी नही हुआ है, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।