अरे वाह! मऊ की बेटी का इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट के पद पर चयन
मऊ। घोसी की बेटी नमिता सिंह का चयन इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। गुरूवार को उनके चयन का समाचार मिलते ही परिजन सहित शुभ चिन्तक खुशी से झूम उठे। नमिता के घर सहित पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के कार्यालय पर घोसी की बेटी की सफलता पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
नमिता सिंह घोसी निवासी शशी भूषण सिंह की बेटी है तथा पूर्व विधायक सुधाकर सिंह की पौत्री है। इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट के पद पर मिली कामयाबी के बाद नमिता ने बताया की आज मैं बहुत खूश हूं। वर्षों पूर्व देखा गया सपना आज सच साबित हुआ है। मेरे इस सफलता से परिजनों का नाम तो रोशन हो ही रहा है मैं मऊ सहित उत्तर प्रदेश व देश का मान भी ऊंचा कर सकूं यह मेरे लिए गौरव की बात है। नमिता सिंह कक्षा 8 तक की पढ़ाई घोसी में तथा कक्षा 10 वाराणसी व इण्टर लिटिल फ्लावर स्कूल मऊ से करने के बाद बीटेक डा. केएनएमआईईटी मोदीनगर गाजियाबाद से की है।
उसके इस सफलता पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुधाकर सिंह, राजेंद्र पांडेय, लालचंद यादव, ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह, बाला सिंह, हरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।