अमृत पब्लिक स्कूल में हुआ बाल दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन
मऊ। अमृत पब्लिक स्कूल, मऊ के प्रांगण में पं0 जवाहर लाल नेहरू की 128वीं जन्म वर्षगॉठ मंगलवार को मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक के0 डी0 सिंह ने चाचा नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए की।
इस उपलक्ष्य में विद्यालय में प्रातःकाल निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा अपराह्न में टैलेन्ट हण्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक मंचन जैसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए अपनी
प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विपाशा सिंह, किशन सिंह, अंशिका यादव, अंजली, अभिषेक यादव इत्यादि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुती दी। जिसके लिए उन्हें विद्यालय के प्रबन्धक ने आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 माया सिंह ने बच्चों को नेहरूजी के योगदान की स्मृति प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपने सुख का परित्याग करते हुए राष्ट्र एवं समाज हित का मनन व चिन्तन करना आवश्यक है तभी देश का विकास संभव होगा।