अमृत पब्लिक स्कूल के बारहवीं के परिणाम में छात्र-छात्राओं का जलवा
अमृत पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बारहवीं के परिणाम में छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। रविवार को आये परिणाम में स्कूल के बच्चों ने भी सफलता का परचम लहराया। छात्र अभिजीत कुमार भारद्वाज ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कामयाबी का लोहा पूरे विद्यालय में मनवाया। अन्य छात्र-छात्राओं में शशिकांत चौबे 93.8 प्रतिशत , विवेक वर्मा 92.6 प्रतिशत, आयुषी सिंह 91.8 प्रतिशत, शशांक सिंह 91.8 प्रतिशत, अभिनव यादव 91.2 प्रतिशत तथा सुजीत मौर्या ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। गणित विषय में शशांक सिंह ने 99 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह तथा प्रधानाचार्या डॉ माया सिंह सभी टाप छात्रों को फोन करके इनके सफलता पर बधाई दी है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।