अमिला नगर पंचायत की अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने सभासदों संग ली पद व गोपनियता की शपथ
अमिला। नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 9 सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह दुर्गा मंदिर स्थित बगीचे के मैदान में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनता और गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद घोसी हरिनारायण राजभर रहे। उन्होंने ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अमिला नगर पंचायत की विकास के लिए शासन से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे । इस अवसर पर सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी घोसी टीपी वर्मा ने बन्दना गुप्ता को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।उसके बाद सभी नगर पंचायत सदय ने पद व गोपनीयता की शपथ ली और नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष् बन्दना गुप्ता ने उपस्थित जनता का आभार व धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने हमें जिस उम्मीद और विश्वास से हमें जीताया है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने नगर पंचायत की प्राथमिक सुविधाएं जन जन तक पहुंचाने और नगर पंचायत से भ्रष्टाचार खत्म करके गुणवत्तायुक्त काम करने पर बल दिया आगे उन्होंने कहा कि नगर में पानी निकासी और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा । उन्होंने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि किसी भी सदस्यों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा सबको साथ लेकर चला जाएगा उन्होंने सभासदों से भी सहयोग देने की अपील की उन्होंने अपने चुनाव कैंपेन में साथ देने वाले नगर के समस्त जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कि हम लोगों ने चुनाव में विकास किया है विकास करेंगे का नारा दिया था हमने कभी किसी की बुराई नहीं की और जनता ने हम पर विश्वास करके हमें यहां गद्दी पर पहुंचाया और हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे इसी क्रम में पुर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सभासदों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की।