Uncategorized

अमिताभ बच्चन ने बताया जीवन में सफलता का राज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिये सिर्फ अपने फिल्मों का प्रमोशन नहीं करते. बल्कि वो ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफार्म पर अपने फैन्स को बेहतर जीवन जीने का मंत्र भी सिखाते हैं. आए दिन बिग बी ट्विटर पर ऐसे पोस्ट डालते रहते हैं. जो लोगों के जीवन में आत्मविश्वास भर सके. अमिताभ ने आज फिर एक के बाद कई ऐसे पोस्ट्स किये हैं. जिसमें वो जीवन में सफलता के मूल मंत्रों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इन पोस्ट्स के साथ बिग बी ने कुछ तस्वीरें भी डाली हैं. आप भी सदी के इस महानायक के फार्मूले का अपने जीवन में लागू कर सकते हैं. और अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं. आइये आपको बताते हैं बिग बी की सफलता का राज. बिग बी कहते हैं जीवन में सफल होने के लिए असफलता जरूरी है. नहीं तो आप सफलता और असफलता का अंतर ही नहीं समझ पाएंगे.

जीवन में असफल होना अति आवश्यक है , वार्ना हम कैसे जानेंगे की सफलता क्या होती है

कहने का तात्पर्य ये है की , की डर तो तब लगना चाहिए जब हम हमेशा सफल होते रहेंगे. असफलता से डरना नहीं चाहिए  डर तो तब लगना चाहिए जब कुछ न बदले , हम वैसे ही रहें. पीछे मुड़ के देखने में, अतीत पर नजर डालने में जब ज्यादा दिलचस्पी न हो, तो समझ लेना चाहिए की आप कुछ सही कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *