चर्चा में

अनुसूचित जातियों को अब समझ में आ गया है कि मायावती उनको सिर्फ वोट बैंक समझती थी: ओम प्रकाश राजभर

मेजा/इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मेजा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित अतिपिछड़ा, अतिदलित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध समान है। शिक्षा प्राप्ति के बाद सब कुछ कि प्राप्ति संभव है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के सभी को लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना सभी वर्ग की गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस अति पिछड़ी व पिछड़ी जाति की वोट का सौदा करने वाली पार्टियां है। इनसे अति पिछड़े समाज की बहुत क्षति हो चुकी है। अब अति पिछड़ा समाज का विकास -भासपा-भाजपा गठबंधन की सरकार से होने की उम्मीद बढ़ गई है। बसपा व सपा पिछड़ो को बेवकूफ बना कर सत्ता हासिल करते रहे। उन्होंने कहा कि कर्पुरी ठाकुर का फार्मुला लागू किया जाएगा। बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बहन जी अनुसूचित जाति को भेड़-बकरी समझ कर ठगने का काम किया था, लेकिन अनुसूचित जातियों को अब समझ में आ गया है कि मायावती उनको सिर्फ वोट बैैंक समझती थी। विकास करने के लिए कभी नहीं सोचा, जिससे इन जातियों का विकास नहीं हो सका। मंत्री ने कहा कि यूपी के पूर्ववर्ती सरकारों मे सुविधा शुल्क देकर तब काम होता था। जबकी भाजपा-भासपा गठबंधन की सरकार में जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए सिर्फ 48 घंटे दिए गए है। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हक की लड़ाई लड़ने के लिए मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता हूं। पिछड़ी जाति को 27 नहीं 54 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष भागीदारी आन्दोलन मंच,संचालन डाॅ. महेश प्रजापति ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर, कुलदीप प्रजापति अरविंद प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, मूलचंद प्रजापति, कमलेश प्रजापति, इशरावती बीडीसी, हरिओम मौर्या, आफताब आलम, विश्वनाथ मौर्य, ज्ञान सिह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *