अपना जिला

अधीक्षण अभियन्ता ने जारी की वहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शन की रेट सूची

मऊ। समस्त सम्मानित जन से अनुरोध है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घरेलु बत्ती-पंखा,  वाणिज्यिक एवं 2 हार्स पावर निजी नलकूप (कृषि कार्य हेतु) नये विद्युत कनेक्शन लेना चाहते है एवं उनके परिसर से नजदीकी विद्युत पोल (एल0टी0 लाईन के) की अधिकतम दूरी 40 मीटर है वे निर्धारित शुल्क अपने आवेदन पत्र एवं अन्य आवश्यक अभिलेख के साथ सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय में जमा कर कनेक्शन करा सकते है- विद्युत भार 1 कि0वा0 ग्रामीण घरेलु बत्ती पंखा-1330.00, 2 कि0वा0-1550.00, 3 कि0वा0-2885.00, 4 कि0वा0-3345.00, 5 कि0वा0-8600.00, शहरी घरेलु बत्ती पंखा 1 कि0वा0-1805.00, 2 कि0वा0-2225.00, 3 कि0वा0-3155.00, 4 कि0वा0-3705.00, 5 कि0वा0-8600.00, ग्रामीण वाणिज्यिक 1 कि0वा0-2230.00, 2 कि0वा0-3350.00, 3 कि0वा0-4955.00, 4 कि0वा0-6105.00, 5 कि0वा0-9621.00, शहरी वाणिज्यिक 1 कि0वा0-2505.00, 2 कि0वा0-3625.00, 3 कि0वा0-4955.00, 4 कि0वा0-6105.00, 5 कि0वा0-9621.00, बी0पी0एल0 कार्ड धारक घरेलु बत्ती पंखा के लिए निःशुल्क कनेक्शन दिया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी अधीक्षण अभियन्ता एस. एस. प्रसाद  द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *