अपना जिला

अधिकारी सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ करें व जनता से जुड़ी समस्याओं को दूर करे : हरिनरायन

मऊ, 11 जनवरी,2018। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद व अध्यक्ष निगरानी समिति हरिनारायन राजभर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई। अपने सम्बोधन में सांसद हरिनरायन राजभर ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यपूर्ण कराये एवं जनता से जुडी समस्याओं को दूर करे। सांसद ने कहा कि ठण्डक को देखते हुए खण्ड विकास अधिकारी गांवो में अलाव जलाने का प्रबन्ध करे। सांसद सभी अधिकारियों को अपने कार्याें को समयवद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिये। उक्त अवसर पर सिंचाई, आवास, लोकनिर्माण, स्वच्छ शौचालय, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड सहित प्रमुख विन्दुओं पर चर्चा की गयी एवं कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर विधायक घोसी फागू चैहान, प्रतिनिधि जिला पंचायत, सुजीत सिंह ब्लाक प्रमुख, जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, परियोजन निदेशक, जिला विकास अधिकारी अर्थ एवं सख्याधिकारी सहित सम्बन्धित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *