अदरी नगर पंचायत वजिहा खातून ने सभासदों संग ली शपथ, चार सभासदो ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार
इन्दारा/मऊ। नगर पंचायत अदरी परिसर में मंगलवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम राजेश कुमार ने चेयरमैन वजिहा खातून को पहले शपथ दिलाई। इसके बाद सभासदों को संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण करने वालों में वार्ड एक लक्ष्मीनगर शांति देवी, दो कददू टोला ओमप्रकाश, तीन बाग अफरोज आलम, पांच रजानगर मो सहजदा, छह तवँगर खाँ, सात मोतीमहल अख्तरी, आठ कोइरी टोला विभा देवी, नव कुडउआ इन्तेखाब आलम, ग्यारह मलदहा महबूब असरफ आदि सभासदों ने शपथ ग्रहण लिया। शपथ ग्रहण समारोह का नवनिर्वाचित सभासद व पूर्व चेयरमैन राजकुमार जयसवाल ने बहिष्कार कर दिया। एसडीएम ने चार वार्ड सभासद का बार-बार नाम पुकारा किन्तु दोनों शपथ लेने के लिए नहीं पहुंचे।समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक मुख़्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मतदाताओं को पांच साल में सिर्फ एक अवसर मिलता है। इस मताधिकार का बखूबी इस्तेमाल अदरी नगर पंचायत के नागरिकों ने वजिहा खातून को जिताकर किया है। सम्बोधन में कहा कि चुनाव के समय विचारधारा के कारण सब अपनी अपने दल के लिए वोट मांगते है । किसी को हार मिलती है तो किसी को जीत। चुनाव के बाद आपसी मतभेद को भूलकर नगर विकास के लिए सबको एकता स्थापित करनी है। इस मौके पर ईओ ओमप्रकाश यादव, सुरेंदर, जाहिर हसन, बसपा नेता राजविजय, जहाँगीर, राजेश कुमार, समाजसेवी जितेन्द्र कुमार गोयल, मिथिलेश राय,आदिल, महबूब असरफ ने सभा को संचालन किया।