अपना जिला

अरे वाह : यह नजारा मारीशस या देहरादून का नहीं मऊ का है

(आनन्द कुमार)

कहते हैं ना किसी चीज को देखने के लिए सिर्फ खूबसूरत होना ही जरूरी नहीं, उसके लिए खूबसूरत मन का होना बहुत जरूरी है और मन खूबसूरत हो, उसके बाद की किसी चीज को समझने की खूबसूरती हो, तो फिर नजरे इनायत में चार चांद तो लगना ही है।
नजरें इनायत केवल स्त्री और पुरूष के बीच में हो यह जरूरी नहीं होता। नजरे इनायत प्रकृति से भी हो सकती है, पेड़ पौधों से भी हो सकती है, जानवरों से हो सकती है, या किसी भी चीज को सकती है और फोटोग्राफी के जादूगर बन गए अमिला के सैफ ने अपने कैमरे में जो खूबसूरत तस्वीर कैद की है न वो मारीशस की है और ना ही सिंगापुर की या ना ही नैनीताल या देहरादून की। यह खूबसूरत तस्वीर है मऊ जनपद के घोसी नगर स्थित चीनी मिल के पास नेशनल हाईवे रोड के पास एक ताल की जो धरौली ग्राम सभा में आता है। इस खूबसूरत तस्वीर को देखने के बाद मन अति प्रसन्न हो जाता है कि अपना मऊ भी ऐसे खूबसूरत नजारे समेटे रहता है। बस उसे देखने और दिखाने की जरूरत है। धन्यवाद सैफ ऐसे ही मऊ की सुन्दरता उकेरते रहिए।

फोटो @ सैफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *