हरियाली तीज का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
मऊ। विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पूजा विशाल पाण्डेय को तीज क्वीन से सम्मानित किया गया। महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पारम्परिक खेल का भी आयोजन हुआ, जिसमें रुचि राय, राधा जायसवाल ने प्रथम स्थान* पाया तथा उन्हें पुरस्कार द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में अपनी सुमधुर लय एवं स्वरचित रचनाओं के लिए सुपरिचित मधु राय ने कजरी गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुभूति द्विवेदी, सोनिया सिंह, सरोज पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय ने अपने-अपने विचार प्रकट किए तथा मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया तथा पुष्पा जायसवाल ने इस प्रकार के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा किया। अंत में जिलाध्यक्षा दुर्गावती मिश्रा ने सभी सहभागी महिलाओं का आभार प्रकट किया।