IWC मऊ द्वारा गोद लिए गए स्कूल में फहराया गया तिरंगा
मऊ। इनरव्हील क्लब मऊ की सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा गोद लिए गए हैप्पी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े ही आन बान और शान के साथ फहराकर सलामी दिया गया। इस अवसर पर देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए इनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को याद किया गया तत्पश्चात देश के स्वतंत्र होने पर खुशी का इजहार करते हुए बच्चों में मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष विद्या चौहान, सचिव ज्योति सिंह, कोआर्डिनेटर डॉ रूचिका मिश्रा, वरिष्ट सदस्य मीना अग्रवाल, नेहा कपूर, डॉ कुसुम वर्मा और सुनीता खण्डेलवाल आदि उपस्थित रही।