करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
चिरैयाकोट/मऊ। नगर के वार्ड नंबर 2 कमालचक स्थित शुक्रवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से लगभग 60 हजार रुपए क़ीमत की भैंस कि मौत हो गई। जिसकी जानकारी होने पर पीडित ने विद्युत विभाग को सूचना देखकर लाइन कटवाया गया। तब जाकर भैंस को करंट के चपेट से हटाया गया।
चिरैयाकोट नगर के वार्ड न. 2 कमालचक निवासी सभासद चन्द्रशेखर पुत्र पतिराज कि नाद खुटे पर बंधी भैस शुक्रवार के देर शाम रस्सी(पगहा)तोड़कर सीवान मे चली गई।जंहा एक विद्युत पोल के टेकर मे प्रवाहित विद्युत कि चपेट मे आकर दम तोड़ दी।इधर खुटे पर बंधी भैंस नदारद देख परिजन इधर उधर तलाशना शुरू किया।ढूढते ढूंढते जब खेत के तरफ गये तो विद्युत पोल के टेकर से सटी भैंस मृत्यु हाल मे मिली।जिसकी किमत पीडित ने लगभग 60 हजार से अधिक होना बताया।