श्री माता वैष्णो देवी मन्दिर के दानपात्र का चोरों ने ताला तोड़ा, उठा ले गए चढ़ावा
मां का दरबार भी नहीं बख़्शे चोर
मऊ। थाना सरायलखनसी स्थित मुहल्ला वैष्णोपुरम बरपुर पोखरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बरपुर, मऊ के दानपात्र का ताला चोर तोड़कर चोर चढ़ावे की धनराशि उठा ले गए। चोरी की घटना की सूचना सुबह थाना प्रभारी सराय लखंसी को दी गई।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे से सटे वैष्णोपुरम बरपुर मोहल्ले में पोखर के निकट अति प्राचीन श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर चोर चढ़ावे की धनराशि उठा ले गए ।
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने को दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस मंदिर के निकट पड़ोस में लगे एक घर में सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल अभी चोरों का पता पुलिस नहीं लगा सकी है।