तुझे बस पढ़ना होगा
महेश कुमार प्रजापति…
तुझे बस पढ़ना होगा
हर मुश्किल में भी आगे बढ़ना होगा
राहों में बहुत आएंगे रुकावटे
तुझे हर हाल में आगे बढ़ना होगा
आज नहीं तो कल कुछ नहीं होगा
तुझे बस पढ़ना होगा ,
घर की स्थिति ठीक नहीं है
ये बहाना अब ठीक नहीं है
अच्छा बुरा कुछ भी हो
अनपढ़ रहना ठीक नहीं है
अब खुद से ही खुद निर्णय करना होगा
तुझे बस पढ़ना होगा ,
अगर शिक्षा की देवी सरस्वती है तो
उस देवी से कुछ सीखना होगा
अपनी कहानी खुद ही लिखना होगा
कुछ भी हों मजबूरी
इस मजबूरी से लड़ना होगा
तुझे बस पढ़ना होगा ,
शिक्षा जीवन का आधार
इस आधार का मजबूत करना होगा
अपने हक और अधिकार के खातिर
तुझे खुद ही लड़ना होगा
तुझे खुद ही चलना होगा
तुझे बस पढ़ना होगा।