शानदार आयोजन के लिए उपजा ने प्रवीण राय को किया सम्मानित
मऊ। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ‘उपजा’ की ओर से मंगलवार को कैंप कार्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण राय को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान विगत दिवस पत्रकार एकता एवं मऊ विकास मंच की ओर से पालिका कम्युनिटी हाल में संपन्न शानदार होली मिलन समारोह के लिए दिया गया। पत्रकारों ने उन्हें अंग वस्त्रम्, बुके, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पत्रकार रंजीत राय ने कहा कि प्रवीण राय में नेतृत्व की क्षमता बचपन से ही है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय जब क्षेत्र में दौरे पर होते थे तो प्रवीण राय के बाबा से कहते थे कि उसे बच्चों को बुलाएं मुझे उससे मिलना है। एक दिन वह छात्र नेता बनेगा उसे आगे चलकर प्रवीण राय ने स्व.राय की बातों को सच साबित किया और छात्र संघ अध्यक्ष बनाकर छात्र हित के लिए संघर्ष किया। आज भी वे विभिन्न संघ छात्र संगठन, पत्रकार संगठनों में आपसी सामंजस्य कर वरिष्ठ पत्रकारों के सहयोग से पत्रकार एकता मंच के बैनर तले शानदार होली मिलन समारोह कराया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजा के संरक्षक सुभाष यादव ने कहा कि विगत दिनों होली मिलन समारोह के माध्यम से जनपद के पत्रकारों में जो आपसी सौहार्द एकजुटता और आपसी सामंजस्य का प्रदर्शन किया, वह निश्चय ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस सफल आयोजन के पीछे युवा पत्रकार प्रवीण राय की नेतृत्व क्षमता ही है। उपजा के जिलाध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार संजय राय ने कहा कि हाल के दिनों होली मिलन समारोह की अद्भुत सफलता के पीछे प्रवीण राय की सोच उनके नेतृत्व क्षमता और विनम्रता रही है। उन्होंने कहा कि प्रवीण राय हमेशा पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संकल्पित रहते हैं। अपने सम्मान से अभिभूत प्रवीण राय ने कहा कि पत्रकारों को जब भी आवश्यकता होगी वह हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि विगत दिनों संपन्न होली मिलन समारोह अकेले उनके नहीं अपितु सभी पत्रकारों के सहयोग और सामंजस्य से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए भविष्य में कार्यशाला/पाठशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनुभवी पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में अनुभवी व अग्रणी व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में उपजा के उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, अविनाश पांडे, नवीन राय, रंजीत राय, मो. अरशद इराकी, अमित राय, वायुनंदन मिश्र, राजीव शर्मा, जितेन्द्र वर्मा, प्रकाश पाण्डेय सहित विभिन्न पत्रकारों ने भाग लिया।