मीट का पीस दरोगा को न देना पड़ा महंगा, दुकानदार पंहुचा थाने
■ सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो

देवरिया। पुलिस पुलिस है भाई वर्दी में हो या बिना वर्दी में। पुलिस की अहमियत को आपको ही समझना होगा। पुलिस की तीमारदारी में थोड़ी सी भी कमी रह जाएगी तो आप चाहे जो भी हों 2 मिनट में पुलिस आपको आपकी औकात बता देगी। इसलिए सभी पुलिस के लोग एक समान नहीं होते हैं कुछ अलग भी होते हैं उनके रुतबा और रसूख में कोई गुस्ताखी हुई तो फिर आपकी खैर नहीं।
देवरिया नगर के सीसी रोड पर मुस्ताक कुरैसी बकरे का मीट बेचने का व्यवसाय करता है। बुधवार को एक व्यक्ति मीट खरीदने मुस्ताक की दुकान पर पहुंचा। मीट के एक पीस को लेकर दुकानदार उस व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गयी। दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक मामला इतना बिगड़ गया कि ग्राहक दुकान पर मीट को फेंक कर चला गया। बाद में पता चला उक्त ग्राहक कोई आम इंसान नहीं बिना वर्दी में दरोगा जी थे, जिन्हें दुकानदार पहचान नही पाया और ना ही दरोगा जी अपना परिचय बताए। अब मामूली सा मीट बेचने वाले की यह हरकत दरोगा जी को नागवार लगना तो लाजिमी था। फिर क्या वृहस्पतिवार की सुबह दरोगा जी ने कोतवाली के एक्शन मोबाइल और कोबरा की टीम ने दुकानदार को कोतवाली उठा लाया। पुलिस के इस हरकत पर लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। दुकानदार को कोतवाली में बैठाया गया है। दुकानदार को हिरासत में लेने की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएंगी।