एसबीआई के नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन, ग्राहकों का दें विशेष ध्यान: धीरज
मऊ। भारतीय स्टेट बैंक मऊनाथ भंजन के मुख्य शाखा के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण वाराणसी अंचल के उप महाप्रबंधक धीरज कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्र चतुर्थ बलिया समरेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मऊनाथ भंजन अजीत कुमार तिवारी और रविकांत राय के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, वाराणसी आंचल, धीरज कुमार जी का पुष्प गुच्छ देते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात उप महाप्रबंधक, धीरज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन किया गया। बैंक में उपस्थित ग्राहकों को उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अभिवादन करते हुए अपना परिचय देते हुए ग्राहकों से उनके समस्याओं को सुना और तत्काल ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया गया। ग्राहकों को शाखा में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए तत्समय स्टाफ को तत्पर और समर्पित रहने के लिए कहा गया। उप महाप्रबंधक वाराणसी अंचल ने ग्राहकों से मुखातिब होते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की उत्कृष्ट एवं आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाएं । बैंकिंग के क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक एक आधुनिक तकनीकी युक्त ऐसी संस्था है जो एकल खिड़की के रूप में ग्राहकों को समस्त व्यावसायिक उत्पादों जिसमें बचत ,ऋण ,जीवन बीमा ,साधारण बीमा, म्युचुअल फंड डिमैट अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ अन्य समस्त प्रकार के वित्तीय लेनदेन एवं उत्पाद उपलब्ध कराता है। जो विश्व में देश को आधुनिक बैंकों के बराबर खड़ा करता है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक आरएसीसी मऊ के मुख्य प्रबंधक कन्हैया व सचिन भूषण सिंह उप शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार उपाध्याय, लेखाकार जितेंद्र कुमार, रोकड़ अधिकारी बालेश्वर यादव, फील्ड अफसर कृष्णानंद ,अंबिका प्रसाद उपाध्याय, मोहम्मद ताजीन, दीपा सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।