10 लाख का रंगदारी मांगना पड़ा महँगा, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
मोहमदाबाद गोहना (मऊ) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहां निवासी एक चिकित्सक से गत दिवस बदमाशों द्वारा 10 लॉख रुपए के रंगदारी मांगे जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय के टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से 24 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को जमुई अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली परिसर में शनिवार को दोपहर में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह ने बताया कि डॉ. अनुराग सिंह जो चिकित्सक है, जिनका करहां बाजार में हॉस्पिटल है,गत दिवस उनके मोबाइल नंबर पर पंकज बादशाह नामक बदमाश द्वारा रंगदारी मांगी गई थी,इसकी सूचना डॉ.अनुराग सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लग गई।शनिवार को कोतवाली पुलिस में उन दोनों बदमाशों को जमुई अंडरपास से मय मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर दिया। पूछे जाने पर उन बदमाशों ने अपना नाम पंकज कुमार सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी बेरवा विशंभरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ तथा दूसरे ने प्रिंस सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी परासीपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ बताया। जमा तलाशी के दौरान उन दोनों के पास से दो नाजायज तमंचा,दो जिंदा करतूत,दो अदद मोबाइल जिसमें से एक मोबाइल से बदमाश ने रंगदारी मांगी थी तथा एक दिल्ली के नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल मिली। पुलिस इन दोनों बदमाशों एवं सभी सामानों को कोतवाली लाई तथा कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पूर्व में भी इनके खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत है।
इन दोनों बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, अजय यादव, निर्भय सिंह, संजय यादव, बृजेश सिंह, संजय यादव, चंद्रजीत मौर्य, राजेश पटेल, अवनीश सोनकर आदि रहे।