संस्कृति उत्सव 2025 प्रतियोगिता में मऊ के नसोपुर की रामलीला यूपी में टॉप
मऊ। जिले की अति प्राचीन रामलीला समिति नसोपुर ने उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2025 प्रतियोगिता में रामलीला श्रेणी में पूरे प्रदेश को टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। पहले राउंड से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस समिति के कलाकारों ने अंतिम दौर तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि संस्कृति विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के क्रम में संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चार जनवरी से तहसील स्तर से यह प्रतियोगी शुरू हुई थी। रामलीला समिति नसोपुर के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वद्यालय के सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रदेश स्तर पर सभी अठारह मंडलों के कलाकारों ने अपनी अपनी विधा में प्रदर्शन किया था।