खास-मेहमान

मऊ के संजय राय को मिला दादा साहेब फाल्के मुंबई दार्शनिक प्रेस मीडिया सम्मान

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी और मार्गदर्शक एवं प्रखर प्रवाह फाउंडेसन (PPF) के संस्थापक ट्रस्टी व उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के शहरोज गांव के मूल निवासी ईशान टाइम्स के सम्पादक संजय राय को शनिवार की शाम नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्वामी चिन्मया मिशन सभागार में दादासाहेब फाल्के मुंबई दार्शनिक प्रेस मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के सी बोकाडिया को और पूरे देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले बहुत से लोगों को भी अवार्ड दे सम्मानित किया गया।
समारोह में बहुत से राजनेता, अभिनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट और अधिकारी मौजूद थे। कुछ उदीयमान युवाओं ने अपनी कला की प्रस्तुति दे सबका मन मोह लिया।
ईशान टाइम्स समूह के प्रमुख व् मुख्य संपादक संजय राय ने सम्मान प्राप्त करने के बात आयोजन समिति का धन्यवाद किया। सभी मित्रों, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा की आपलोगों को यह सम्मान समर्पित है क्योंकि आप लोग ही मुझे जनसेवा का कार्य करने को प्रेरित करते हैं।
संजय राय को सम्मान मिलने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व बार एसोसिएशन के मंत्री हरिद्वार राय, ग्रापए के महामंत्री प्रदीप सिंह, आईएमए के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कल्याण सिंह, हरिओम राय, आनन्द कुमार, मुहम्मद अशरफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *