अहमद को इण्डियन इंजीनियरिंग सर्विस में पूरे भारत में 13वी रैंक, मऊ का नाम किया रौशन
नदवासराय/मऊ। यूपीएससी द्वारा कराई गई इण्डियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा 2022 में विकास खण्ड कोपागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीदपुर निवासी मुहम्मद अहमद पुत्र रजी अहमद उम्र 29वर्ष ने इण्डियन इंजीनियरिंग सर्विस में पूरे भारत मे 13वी रैंक हासिल कर क्षेत्र सहित जनपद का नाम रौशन किया है। जिससे परिवार सहित गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। इस बाबत मुहम्मद अहमद ने इस सफलता पर बताया कि 2019 में एस एस सी जेई 2021मे यूपीपीएससी मे यूपी पोलिटेक्निक लेक्चरर व 2021 में ही एसिस्टेंट प्रोफेसर बीपीएससी मे चयन हुआ था लेकिन उसे नहीं किया जिसके बाद 2022 मे बड़ी सफलता मिली है। अहमद के पिता रजी अहमद परिषदीय विद्यालय मे मास्टर है बड़े भाई वशी अहमद एमसीए कर पूना मे साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं दूसरे नम्बर के भाई जकी अहमद बीटेक कर कम्प्यूटर इंजीनियर पद पर बंगलौर मे कार्यरत है तीसरे मुहम्मद है इस सफलता से संभ्रांत व्यक्ति मुहम्मद फैशल बाबा शमशाद बाबा फरीद इमरान अहमद सुल्लू भाई आनंद बरनवाल सहित अन्य लोगों ने अहमद की सफलता पर बधाई दी।