सिद्धपीठ हथियाराम मठ में 23 मार्च को आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, करेंगे दर्शन पूजन


गाज़ीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन जी भागवत 23 मार्च बुधवार को जिले के सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचेंगे। वह सिद्धपीठ की अधिष्ठात्री देवी वृद्धम्बिका माता (बुढ़िया माई) एवं सिद्धिदात्री माता का दर्शन पूजन करेंगे। सरसंघचालक श्री भागवत अपने निजी धार्मिक कार्यक्रम के तहत यहां पधारेंगे। इस बाबत मंगलवार को पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डा.संतोष मिश्रा ने बताया कि सर संघ चालक श्री भागवत, विश्व संवाद केन्द्र वाराणसी से सड़क मार्ग से चलकर पूर्वांह सवा ग्यारह बजे सिद्धपीठ पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11.30 बजे से 12:00 बजे तक पूजन, अर्चन व अनुष्ठान करेंगे। तदोपरांत 12:15 बजे भोजन मंत्र का कार्यक्रम होगा। विश्राम के उपरांत वह सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज से विचार विनिमय कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। इसके पश्चात वह 2:50 बजे से 3:50 बजे तक सिद्धपीठ में मौजूद मातृशक्तियों को सम्मानित करेंगे तथा सिद्धपीठ द्वारा सरसंघ चालक को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरांत श्री भागवत सिद्धपीठ से काशी के लिए प्रस्थान करेंगे।
पत्रकार वार्ता के उपरांत पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नंदन यति जी महाराज ने सभी पत्रकारों को सिद्धपीठ का प्रसाद प्रदान करते हुए राष्ट्र हित की कामना की। पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में महंत श्री यति जी ने कहा कि हम लोगों का समाज के अलावा कोई रिश्ता नाता, घर परिवार नहीं है। हम लोग तो जीते जी अपना श्राद्ध कर्म कर डालते हैं। संत के दरबार में राजनीति की बात नहीं होती है। हमारे लिए धर्म और राष्ट्र सर्वोपरि है। लोक कल्याण के लिए पूजन अर्चन हमेशा होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं। हथियाराम मठ पर मैं रहूं ना रहूं पत्रकारों का हमेशा सम्मान होता रहेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, कार्यवाहक डॉ. संतोष मिश्रा, आनंद मिश्रा, अंकित सहित काफी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।
ॐ वृद्धाम्बिकायै नमः श्री सद्गुरुचरण कमलेभ्यो नमः *सिद्धपीठ हथियाराम मठ में परम् पूजनीय सरसंघचालक जी का
कार्यक्रम
विश्व संवाद केंद्र काशी से हथियाराम मठ के लिए प्रातः 9:30 बजे प्रस्थान
11.15.बजे मठ आगमन
11.30 से 12.00 बजे तक पूजन,अनुष्ठान
12.15 भोजन मन्त्र
12.45 से 2.00 बजे तक विश्राम
2.00 बजे कॉफ़ी
2.15 से 2.45 बजे तक महाराजश्री से विचार विनिमय
- 2.50 से 3.30 बजे तक मठ द्वारा स्वागत/आशीर्वचन कार्यक्रम
- 3.30 से 3.50 बजे अल्पाहार
4.00 बजे काशी के लिए प्रस्थान