मऊ में मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति चोरी

मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर कस्बे में स्थित शिव पंच मन्दिर में स्थापित राम सीता एवं राधा कृष्ण की मूर्ति सैकड़ों वर्षों से मन्दिर में स्थापित है। बीती रात चोरों द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर भगवान श्रीकृष्ण की दो फीट ऊंची एक मूर्ति को चोरों ने चोरी कर लिया। मन्दिर में एक बार फिर से हुई मूर्ति की चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रसूलपुर स्थित शिव पंच मन्दिर के पुजारी संदीप मिश्रा प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह पूजा पाठ करने के लिए मन्दिर पर पहुंचे तो मन्दिर का दरवाजा खुला था और दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। वहां से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति गायब देख मन्दिर के पुजारी अवाक रह गए। मन्दिर के पुजारी ने आनन-फानन में रसूलपुर पुलिस को फोन कर सूचना दी। मन्दिर में मूर्ति की चोरी की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। दोहरीघाट थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मन्दिर में हुई चोरी का जांच में जुट गए।