इण्टरसिटी व लिच्छवी एक्सप्रेस को चलाने की मांग
मऊ। स्टेशन सलाहकार समिति पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी, डॉक्टर राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने मुख्य मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के माध्यम से वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को ज्ञापन भेज मऊ व आसपास जनपदों के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, शीतलहर की वजह से बंद लिच्छवी व इण्टर सिटी रेल गाड़ी को अविलंब चालू कराने की मांग की है। श्री मिश्रा ने बताया कि ट्रेन नंबर (15130-15129) इंटरसिटी सवारी गाड़ी के बंद होने से आम जनमानस एवं यात्रियों को काफी परेशानी एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा रेल विभाग के राजस्व में भी काफी गिरावट महसूस की जा रही है। साथ ही (14005-14006) लिच्छवी एक्सप्रेस को कम से कम सप्ताह में 3 दिन चलाया जाए ताकि लोगों को समस्याओं से कुछ तो निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि जनहित एवं यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को शीघ्र चलवाकर जनहित की सुविधाएं बहाल की जाएगी।