किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने चंद्रशेखर, लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, बापू, सेंटा क्लॉज बन मन मोहा
मऊ। किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल निकट अदरी मोड मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देश की भक्ती में अपनी आन, बान व शान सबकुछ न्योछावर करने वाले महापुरुषों का रूप धारण कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, महात्मा गांधी, पंडित नेहरू के साथ-साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंटा क्लॉज का रूप भी धारण किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने पोशाकों से सबका मन मोह लिया इस अवसर पर बच्चों ने रैंप वॉक भी किया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा वैष्णवी सिंह ने प्रथम स्थान कक्षा एक के छात्र ईवान आत्त्रे ने द्वितीय स्थान और सीनियर केजी की छात्रा भूमि चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अन्य बच्चों को उनकी पोशाकों के अनुरूप गोल्ड सिल्वर व ब्रांच मेडल से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कषिका, रिशांग ,आस्था ,रुद्रांश, आयुष, वेदिका, पुण्य आरंभ, आदित्री , अर्णव पांडे ,अर्चना प्रसाद, खुशी, उन्नति, नैंसी ,कौटिल्य ,रामेंद्र, अंकित, अनुराग, काव्या गुप्ता ,इच्छा, हर्ष ,शिवराज ,अंशिका मौर्य ,सावन आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती नंदिनी सिंह ने को पुरस्कृत किया।