DM-SP ने थाना समाधान दिवस पर थाना मधुबन में की जन सुनवाई
० शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के दिए निर्देश
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के साथ महीने के चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना मधुबन में जन सुनवाई की। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर आई शिकायतों को अगले थाना समाधान दिवस के पूर्व ही शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी। इस दौरान कुछ शिकायतें सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी थी जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपालों को तत्काल मौके पर जाकर पुलिस के सहयोग से अवैध कब्जा खाली कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने एक-एक करके सभी शिकायतकर्ताओ की शिकायतें सुनी एवं मौके पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सभी शिकायतो के निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कुछ मामलों में पुलिस एवम् लेखपाल की संयुक्त टीम को तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर रवाना भी किया। उन्होंने सभी लेखपालों एवं पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर थानों पर आने वाली राजस्व एवं अन्य सभी शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए, साथ ही शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने को कहा, जिससे दोनों पक्ष निस्तारण से संतुष्ट हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मधुबन मनोज तिवारी तथा संबंधित थाने के सभी अधिकारी एवं क्षेत्र के सभी लेखपाल मौके पर उपस्थित थे।