अपना जिला

मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन ।स्थानीय थाना क्षेत्र के गाजियाबाद बंधे से तीन मोबाइल चोर गिरोह के बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।
स्थानीय पुलिस को मोबाइल चोर गिरोह के बारे में लम्बे समय से शिकायत मिल रहीं थी । इसी बीच 31 अगस्त को गजियापुर बंधे पर परसिया जयरामगिरि निवासी अखिलेश चौहान पुत्र तेजनरायण चौहान रोड़ पर टहल रहा था । तभी तीन लोगों ने इसके पास रखें रेडमि मोबाइल को छिन लिया । इसके उपरांत पीड़ित स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी । इस मामलें में पुलिस एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी रहीं। सोमवार सुबह मधुबन पुलिस गाजियापुर बंधे पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा कर रहीं थी । तभी तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये । जो पुलिस को देख भागने लगें ।संदेह होने पर पुलिस सक्रियता के साथ तीनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो तीनों क्रमशः अपना नाम विशाल शर्मा निवासी जमुनीपुर थाना तरकुलहवा देवरिया ,चन्दीप निवासी मिश्रौली थाना मधुबन और अवनीश सिंह निवासी कुंवरपुरवा थाना मधुबन बताया। तथा इनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किया गया । इसके उपरांत पुलिस तीनों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *