नगर के प्रत्येक छोर तक विकास की बयार पहुंचाने के लक्षित उद्देश्य पर बोर्ड कर रहा है कार्य:अरशद
o बोर्ड की बैठक में 100 से अधिक प्रस्ताव पारित
मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने पालिका के बैठक कक्ष में बोर्ड की होने वाली मीर्टिंग की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने आम नगरवासियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये निर्माण एवं विकास से सम्बन्धित 100 से अधिक अति महत्वपूर्ण मुद्दों को बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत किया ताकि उन पर चर्चा कर बोर्ड द्वारा विकास के वांछित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बोर्ड की बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने चर्चा के दौरान गहन विचार के बाद सभी प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से मुहर लगा दी अल्बत्ता बिजली विभाग एवं कुछ अन्य मामलों में बोर्ड सदस्यों ने विरोध जताया था परन्तु पालिकाध्यक्ष के समझाने पर वे मान भी गये।
इसी के साथ आज की बैठक में माननीय सभासदों द्वारा पारित प्रस्तावों में अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकेटेड कचरे के निस्तारण हेतु प्लांट लगाने, आटो रिक्शा लाइसेंस की फीस मई तक न जमा करने पर जुर्माने के प्रावधान के प्रस्ताव को अगली बैठक में लाने, जलकल विभाग में संचालित जनरेटरों को वार्षिक मेंटीनेंस हेतु ठेके पर दिये जाने, किन्नूपुर में रास्ता बनाने हेतु भूमि का बदलैन करने, समस्त नलकूपों का सुन्दरीकरण करने, नगर पालिका में वर्कलोड को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों की कमी को दूर करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने, जन्म-मृत्यु दर्ज करने में हो रही देरी को दूर करने हेतु 2 अतिरिक्त कम्प्यूटरों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों की वृद्धि करने, आजमगढ़ मोड़ पर अशोक स्तम्भ के निर्माण के स्थान को बदलकर सेल्फी प्वाइंट पर किये जाने, नगर के अन्दर पिंक ट्वाइलेट (महिला शौचालय) बनाने, फख्रूद्दीनपुरा के नलकूप आपरेटरों का हस्तांतरण करने, ब्रम्हस्थान टैक्सी सटैण्ड में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बनाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
इसी के साथ पारित प्रस्तावों में नगरवासियों के हित में जिन जन-कल्याणकारी सुविधाओं पर आधारित विकास के प्रमुख मुद्दे प्रस्ताव के रूप में शामिल रहे उनमें आगामी दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली व छठ पर्वों को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक निर्माण, पथ प्रकाश आदि कार्यों, इमिलिया में डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण कार्य, हकीकतपुरा बरलाई में फूड स्ट्रीट हब व चिल्ड्रेन पार्क निर्माण कार्य कराये जाने, बकवल परसुपुरा में टाउन हाल का निर्माण, भीटी, निजामुद्दीनपुरा, औरंगाबाद रामघाट मन्दिर, हरिकेशपुरा एवं बख्तावरगंज आदि में घाट निर्माण कार्य कराये जाने, अस्तुपुरा एवं न्याज मुहम्मदपुरा में 7.5 एच0पी0 के तीन अदद नलकूप अधिष्ठापित करने, हट्ठीमदारी तरकुलवा घाट का निर्माण, मु0 मदनपुरा में जनरेटर रूम, पम्प हाउस व शौचालय तथा बाउण्ड्री वाल का निर्माण एवं पोल लगाकर एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाइट लगाने के इलावा मिट्टी भराई, साइड वाल, खडंजा, नाली, कवर्ड नाली, सी0सी0 रोड निर्माण, आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।
बोर्ड की इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया जिन्हें सभासदों ने अपनी पारी आने पर सदन में अपनी बात रखते हुये बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये थे। उक्त बैठक में महिला सभासदों ने भी अपनी मांगों को मजबूती से रखा।
इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि आज की इस बैठक में समर्पण भाव से लक्षित उद्देश्यों की प्रतिबद्धता की पुनरावृत्ति करते हुये ये सभी प्रस्ताव पारित किये गये हैं जिनमें रास्ता, नाली व नाला निर्माण, नगरवासियों के स्वास्थ्य एवं नगर की पूर्ण सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, पथ प्रकाश, जलनिकासी जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं को मुख्य स्थान प्राप्त रहा। सम्पूर्ण नगर के साथ साथ नगर में शामिल हुये नये क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये पालिका तत्पर है। हम नगर के सर्वांगीण विकास के रास्ते में हायल हर समस्या को दूर कर उचित सुव्यवस्था देने के लिये निरन्तर कार्य कर रहे हैं। श्री जमाल ने लापरवाह अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुये व्यवस्था को ठीक करने का कड़ा निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड अपने लक्षित विकास को नगर के प्रत्येक छोर तक पहुंचाने के सभी उपायों पर गम्भीरता से कार्य कर रहा है जिसमें पालिका के समस्त अधिकारी एवं बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्य मिलकर अपना योगदान भी दे रहे हैं।
अन्त में पूर्व सभासद फातिमा खातून के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु अल्लाह से प्रार्थना की गयी।
बैठक में सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, लेखाकार-टी0एन0 मिश्रा, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, जलकल जेई-पंकज वर्मा, अवर अभियंता सिविल-मनोज कुमार सोनकर, रमेशचन्द, जलकल लिपिक-कमलेश कुमार पाण्डेय, निर्माण लिपिक-धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, अनित कुमार, अमीर फैसल राजस्व आदि उपस्थित रहे।